सरमेरा: सरमेरा के पेंदी मोड़ के पास बाइक सवार पिता की मौत, बेटा जख्मी
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के पेंदी मोड़ के समीप NH33 पर सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर रात्रि बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतक अधेड़ पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के त्रिमोहान गांव निवासी अनिल राम है। जबकि इसी बाइक पर सवार दूसरा जख्मी दिवंगत का पुत्र लक्ष्मण कुमार राम है।