पोठिया: असदुद्दीन ओवैसी का कहना: AIMIM का मकसद सीमांचल की जनता को उनका हक दिलाना है
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा पर है। बुधवार को दामलबारी,पोठिया और तैयबपुर में उन्होंने सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान सभा को संबोधित किया। उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा- तेजस्वी यादव से हमने सिर्फ 6 सीट मांगा था लेकिन वो भी नहीं दिया जनता देख रही है कौन है भाजपा की B टीम,इस दौरान उन्होंने सीमांचल की विकास पर भी संबोधित किया