सिकटा: सिकटा में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकटा थाना पुलिस और 47वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में शिकारपुर गांव के पास से 19.273 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।