हरिद्वार: लखनऊ से अपहृत नाबालिक लड़की को नगर कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे से बरामद किया, परिजनों को सौंपा
बीती 13 सितंबर को लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिक लड़की को नगर कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे पर घूमता पाया। नाबालिक ने पूछताछ में बताया कि अपहरणकर्ता उसे यहां लाया था और उसे छोड़कर चला गया है। पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया। सोमवार शाम 6 बजे करीब लखनऊ से यहां पहुंचे नाबालिग के परिजनों और पुलिस को नाबालिक को सकुशल सौंप दिया गया।