हलसी: हलसी थाना क्षेत्र के बहरामा गांव के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर, 9 लोग घायल
मंगलवार की पूर्वाह्न करीबी 11:30 पर हलसी- सेठना मुख्य मार्ग पर बहरामा गांव के समीप ट्रक की यात्री ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 9 लोग घायल हो गए. इनका हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है. ऑटो पर सवार लोग सलौंजा गांव में श्रद्धा कार्यक्रम में शामिल होकर गंगा स्नान के लिए सिमरिया जा रहे थे.