गोबिंदपुर राजनगर: पाचरी कुटुंग से ईदल तक 2.5 किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों में नाराजगी #jansamasya
राजनगर प्रखंड के ईदल पंचायत अंतर्गत पाचरीकुटुंग से ईदल तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 2.5किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य 6 माह पहले शुरू हुआ था,जिसके बाद उक्त कार्य के संवेदक द्वारा सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया,और अब 6 माह बीतने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हुआ,जिससे ग्रामीणों को इस मार्ग में चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,