नागौद: थाना नागौद के एक गांव में ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब, पुलिस कर रही है जांच
Nagod, Satna | Oct 9, 2025 सतना जिले के गाव गाव में अवैध शराब तष्करो के माध्यम से परोसी जा रही है।इस बीच गुरूवार की रात्रि ग्रामीणो ने एक गाव में अवैध शराब पकड़ते हुए नागौद थाने में सूचना दी थी।ख़बर लगते ही नागौद पुलिस पहुची मौके पर और उक्त मामले की जांच में जुटी।