मुरादाबाद:अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद को स्मृति-चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
2.8k views | Moradabad, Moradabad | Nov 19, 2025 आज दिनांक 19.11.2025 को “अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश आसिफ एवं उसके साथी दीनू की मुठभेड़ कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद को स्मृति-चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एडवोकेट प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि हमारे एसएसपी साहब जी ने जांबाजी का परिचय देते हुए इन अपराधियों को ढेर किया अपराधियों द्वारा चलायी गई गोली आपकी बुलेटप्रूफ़ जैकेट में जा के लगी ईश्वर ने उनके प्राणों की रक्षा की और उनकी गोली से अपराधी द्वारा किया गया अपराध की उनको सजा मिली । माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का सख़्त निर्देश है जो भी ग़लत कृत्य करेगा वह बच नहीं सकता इस अवसर पर गिरीश सक्सेना शिवोत्तर सक्सेना अरविंद सक्सेना बी के सक्सेना अरुण सक्सेना सुनील भटनागर दिलीप भटनागर अशोक सक्सेना एड कुलभूषण सक्सेना एड संजीव सक्सेना एड अनुराग सक्सेना एड गौरव भटनागर एड प्रदीप कुमार सक्सेना एड अमित सक्सेना एड सुयेश भटनागर एड अक्षय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।