बरहट: मलयपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार
Barhat, Jamui | Sep 29, 2025 मलयपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। उक्त जानकारी सोमवार को 10: 30 बजे दी गई। बताया गया कि इनमें दो बाइक पीड़िबाजार (लखीसराय) व बरियारपुर (मलयपुर) से तथा एक बाइक मामला दर्ज होने के तीन दिन बाद बरामद हुई।