कुलपहाड़: कुलपहाड़ में व्यापारियों द्वारा आर्थिक शोषण और खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया हाईवे जाम
कुलपहाड़ में व्यापारियों द्वारा उपज खरीद के दौरान आर्थिक शोषण और बुवाई के समय खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर जाम लगा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के साथ आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए और व्यापारियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।किसानों का आरोप है कि मंडियों में व्यापारी प्रति कुंतल 4–5 किलो उपज अधिक तौलते हैं।