बरही: करेला गांव में ज़हर का सेवन करने से एक महिला की हुई मौत, जांच शुरू
Barhi, Katni | May 22, 2025 बरही थाना क्षेत्र के खितौली चौकी अंतर्गत ग्राम करेला में जहर के सेवन से एक महिला की मौत हो गई खितौली पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पूनम पति अजय यादव उम्र 35 साल घर पर थी अज्ञात कारण के चलते जहर का सेवन कर ली तबीयत बिगड़ने परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया खितौली पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच