पनागर: ठेका सफाई कर्मियों को 4 महीने से वेतन की जगह मिला अस्वासन, कर्मियों ने सुपर वाइजर के खिलाफ रांझी थाने में की शिकायत
नगर निगम मे पदस्थ ठेका सफाई कर्मियो को 4 महीने से वेतन न दिए जाने पर रांझी के ठेका सफाई कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा।जिसको लेकर सफाई कर्मियों ने रांझी थाने मे सुपर वाइजरो को खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की।सफाई कर्मियों ने कहा 4 महीने से वेतन की जगह सिर्फ अस्वाशन दिया जा रहा है।हड़ताल के बाद भी वादा किया कि वेतन मिलेगा लेकिन कोई वेतन नही मिला।