रायसेन: मुस्काबाद-सत्ती मार्ग पर पुल बना ग्रामीणों की समस्या, बारिश में पुल पर आ जाता है पानी
Raisen, Raisen | Sep 22, 2025 मुस्काबाद और ग्राम सत्ती के बीच घोड़ा पछाड़ नदी पर स्थित पुल जरा सी बारिश में पानी में डूब जाता है। इससे करीब आधा दर्जन गांव का सड़क संपर्क टूट जाता है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने पुल की ऊंचाई बढ़ाकर इसे मजबूत बनाने की मांग प्रशासन से की है।