जैसलमेर: पूर्व विधायक रूपाराम धन्दे का बड़ा बयान, पूर्व मंत्री साले मोहम्मद से खत्म हो मतभेद, कांग्रेसजन करें मध्यस्थता
शनिवार की शाम करीब 6:20 पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है वायरल वीडियो में पूर्व विधायक रूपाराम धन्दे मैं एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री साले मोहम्मद से सभी मतभेद खत्म करना चाहते हैं ताकि आगे और पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ अपना बोर्ड बनाएं । इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जानब खान महिती भूमिका निभाए।