मधेपुरा: पुलिस दबाव के बाद जौटैली गांव के एससी/एसटी केस के अभियुक्त विजय रेन ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
बिहारीगंज थाना की पुलिसिया दबाव के बाद जोतैली गांव के एससी एसटी केस के फरार अभियुक्त विजय रहाणे ने 18 सितंबर को दिन के 2:00 बजे मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया आत्म समर्पण करते ही न्यायालय निर्देश मिलते ही पुलिस अभिरक्षा में एससी-एसटी केस के फरार अभियुक्त को जेल भेज दिया