रामगढ़ चौक: तेतरहट पुलिस ने खैरी से एक वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, मलिया मोड़ पर तस्कर 20 लीटर शराब व बाइक छोड़ फरार
तेतरहट थाना की पुलिस ने शुक्रवार 3 बजे एक व्यक्ति को पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया।जिसे जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया की न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में वारंटी शरण यादव को खैरी से गिरफ्तार किया।जिसे जेल भेज दिया गया।वहीं मालिया मोड़ के समीप से एक बाइक पर लदा 20 लीटर देशी शराब पकड़ा गया।लेकिन मौके से शराब तस्कर बाइक,शराब छोड़ भाग निकला।