खड्डा: भगवानपुर गाँव में लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में जा रही युवती को सांप ने डसा, मूर्छित हालत में अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक युवती को रास्ते में जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के बाद युवती मूर्छित होकर गिर पड़ी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार, बिहार प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिल के भगवानपुर गांव निवासी 18 वर्षीय महिमा कुमारी, पुत्री गोविंद ठाकुर हैं।