फर्रुखाबाद: अर्जुन नगला में बेटी की डोली उठते ही शादी में खर्च को लेकर पति-पत्नी में विवाद, दोनों ने पीया जहर
मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अर्जुन नगला निवासी संतराम और उनकी पत्नी सुशीला की बेटी सुषमा की कायमगंज से शादी हुई सोमवार को बेटी की विदा हुई इसके बाद पति-पत्नी के बीच शादी में खर्च रूपों के हिसाब को लेकर विवाद हुआ मारपीट हुई इसके बाद पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ पी लिया। सोमवार दोपहर 3:12 पर दंपति को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।