गड़हनी: बारिश के कारण गड़हनी बनास नदी पुल और पुरानी बाजार में घुसा पानी
शुक्रवार की रात हुई जोड़दार बारिश ने गड़हनी में तबाही मचा दिया है। बनास नदी पुल व गड़हनी पुरानी बाजार के गलियों में पानी भर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये बारिश का पानी 1987 को आई बाढ़ का याद दिला दिया है। बनास नदी पुल पर एक फीट से ज्यादा पानी चढ़ गया है। पानी घुसने से दुकानदारों का काफी नुक्सान हुआ है, दुकानदारों ने दुकान से सामान हटा लिया है।