समदड़ी: समदड़ी में मुस्लिम समाज ने हजरते ईमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व मातमी धुनों के साथ मनाया
समदड़ी कस्बे में मुस्लिम समाज दुवारा हजरते ईमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का पर्व मातमी धुनों के साथ मनाया गया बावडी चौक स्थित जामा मस्जिद परिसर से शनिवार रात्रि में बारह बजे मातमी धुनों के साथ मोहर्रम रवाना हुआ जो मुख्य मार्ग होते हुए दरगाह के पास मोहर्रम चौक पहुचा जहा पर युवाओ ने अखाड़ो का प्रदर्शन किया वही रविवार दोपहर 2 बजे की नमाज अदा की