कोरबा: सतरंगा मार्ग में आधे घंटे के सफल रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया
Korba, Korba | Sep 24, 2025 सतरंगा पर्यटन स्थल से लौटते वक्त पर्यटक की नज़र सड़क पार करते 10 फिट के किंग कोबरा पर पड़ी, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, घटना की जानकारी नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी एवं वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यूर जितेंद्र सारथी ने डीएफओ कुमार निशांत को जानकारी देते हुए किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू किया उत्तर रेस्क्यू अभियान करीब आधे घंटे तक चला