आंवला: आंवला के मनोना की महिला ने एसडीएम से की शिकायत, कहा- सरकारी तालाब का पानी खेत में छोड़ने की समस्या
Aonla, Bareilly | Jan 30, 2026 आंवला तहसील क्षेत्र के ग्राम मनोना में एक महिला ने सरकारी तालाब का पानी अवैध रूप से अपने खेत में छोड़ने का आरोप लगाया है। महिला ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे एसडीएम से इसकी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई।