फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में चीनी मांझे के खिलाफ अभियान तेज, पांचाल घाट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बैग मांझा पकड़ा
फर्रुखाबाद में चीनी मांझे के संबंध में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार शाम करीब 4:30 बजे पांचाल घाट पर पतंग बाजी, पेज बाजी कर रहे लोगों से बड़ी मात्रा में मांझा को जप्त किया गया है. इसमें काफी अधिक संख्या में चीनी मांझा होने की भी संभावना जताई गई है। अचानक हुई पुलिस के कार्रवाई से वहां पर हड़कंप मच गया।