मांचडी में स्कूल जाने से मना किया तो परिजन चारपाई सहित बालक को लेकर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों की शिक्षा के प्रति जागरूकता
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 30, 2025
मांचडी में विद्यालय जाने से मना करने व रोने पर गुरुवार सुबह 10 बजे परिजन चारपाई सहित बालक को लेकर स्कूल पहचे।जिसका विडीय़ो सोसल मिडिया पर वाइरल है जानकारी अनुसार स्कुल का वक्त होते बालक चारपाई पर बैककर रोने लगता ओर जाने कि मना करता।,जिस पर चारपाई सहित सहित बालक के परिजन स्कूल लैकर पहुंचे। शिक्षा के प्रति ग्रामीणो की इस कृत्य से अनूठी पहल सामने आई है।