नौतनवा: रतनपुर सीएचसी पर चिकित्सकों की घोर लापरवाही से नवजात शिशु की हुई मौत
रविवार को 2 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर सीएचसी पर प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी टोला छितवनिया निवासी संदीप कन्नौजिया की पत्नी विद्या कन्नौजिया प्रसव पीड़ा के बाद सीएचसी में भर्ती कराया था।