अलवर: गांव बंबोरा और मालाखेड़ा में प्याज ने किसानों को रुलाया, 40 किलो प्याज की फसल 200 रुपए में बिक रही, ट्रैक्टर चले
Alwar, Alwar | Nov 8, 2025 अलवर जिले के बंबोरा और मालाखेड़ा क्षेत्र में किसानों ने अपनी प्याज की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर दुख जताया है। किसानों ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि मंडी में 40 किलो प्याज के मात्र 150 से 200 रुपए मिल रहे हैं, जबकि एक बीघा की कटाई पर 8 हजार रुपए का खर्च आता है। ऐसे में फसल बेचना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। किसानों ने मजबूरी में खेत में ही प्याज नष्ट कर दी