जयपुर डिस्कॉम के भिवाड़ी सर्कल में लगातार बिजली चोरी की मिल रही शिकायतों के बाद 13 टीमों ने सघन छापेमारी की इस दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। शनिवार सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में 13 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने एक साथ छापेमारी कर 51 वीसीआर भरी और 42.13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।