रसड़ा: कोठिया चट्टी के पास सड़क किनारे पानी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में सनसनी
नगरा थाना क्षेत्र के कोठिया चट्टी के पास शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास राहगीरों की नजर सड़क किनारे पानी में पड़े एक युवक के शव पर गई तो मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दिया। मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है युवक नशे में था।