ग्वालपाड़ा: ग्वालपाड़ा में लेम्पी वायरस का कहर, कई पशुओं की मौत, टीकाकरण न होने से बढ़ी बीमारी
ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में लंपी बीमारी का वायरस तेजी से फेल रहा है। कई पशु बीमार हो गए हैं। जिसमे गाय ओर बछड़े शामिल हैं। टीकाकरण की कमी के कारण यह स्थिति गम्भीर हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के सुखासन बभनगामा टेमा भेला बेलाही सरौनी नोहर गांव में कई पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं। कई बछड़े की मौत हो गई है। बभनगामा वार्ड नं0 5 निवासी पशु पा