बाग थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भत्यारी में सरपंच रेखा सुनील रावत के घर से बीती शनिवार रविवार की रात्रि को तीन बकरे चोरी हो गए। बाइक सवार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया,जिससे करीब 60 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। मामले में सरपंच पति सुनील रावत ने शनिवार शाम 6 बजे पुलिस थाना बाग पहुंचकर कर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।