गुना: देवउठनी एकादशी पर गुना में गन्ने की दुकानों से बाज़ार में रौनक, गन्ने के दाम ₹20 से ₹30 तक बढ़े
Guna, Guna | Oct 31, 2025 गुना जिले में 1 नवंबर शनिवार को देवउठनी एकादशी पर्व मनाया जाएगा एक दिन पहले 31 अक्टूबर को शहर के प्रमुख मार्ग सब्जी मंडी और चौराहों पर गन्ने की अस्थाई दुकानों से बाजार में रौनक बढ़ गई। गन्ना विक्रेताओ ने कहा, 20 से 30 रुपए में गन्ना बिक रहा है देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु 4 महीने की योगनिंद्र से जागते है। इसी दिन तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह होता है।