शिवपुरी नगर: आकाझिरी गांव: मजदूरी से लौटी पत्नी को घर में खून से लथपथ मिला पति, 2 लोगों पर पीटने का आरोप
घायल की पत्नी कुपासी आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वह मजदूरी करने गई हुई थी। और उसका पति प्रकाश आदिवासी बकरियां चरा कर घर आया तो गांव के ही दिलीप आदिवासी और धनीराम आदिवासी ने घर में घुसकर उसके साथ बेहरमी से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। देर शाम जब वह मजदूरी कर घर लौटी तो उसे घर में पति प्रकाश खून से लहूलुहान मिला।