छत्तरगढ़: छतरगढ़ में बुजुर्ग की हत्या कर बकरियां चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी, योजनाबद्ध तरीके से दिया था वारदात को अंजाम
छतरगढ़ कस्बे में ब्लाइंड मर्डर ओर लुट प्रकरण का पुलिस ने पर्दापाश करते हुए चार अभियुक्तों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का मृतक उमाराम के घर आना जाना था। आरोपी ने विश्वासघात कर झुगी झोंपड़ी में रहने वाले तीन युवकों के साथ योजना बनाई। ओर योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्ग की हत्या कर बाड़े में बंधी बकरियां पिकअप में डालकर फरार हो गए थे।