तुरकौलिया: सेमरा स्टेशन के पास एनएच पर सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से पुजारी की मौत, नाराज परिजनों ने एनएच किया जाम
सेमरा स्टेशन के पास एनएच पर सोमवार एक बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से पुजारी की मौत के बाद नाराज परिजनों ने एक घण्टे तक एनएच जाम कर दिया।सूचना पर पहुंचे बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने लोगो को समझा कर जाम हटवाया। मृत पुजारी की पहचान बनकटवा निवासी 45 वर्षीय विनय दास के रुप में हुई है,जो वनसप्ती माई स्थान में पूजा करते थे।