जेठवारा के सराय इंद्रावत में बीती रात पुलिस की सरकारी वाहन पर पथराव करने वाले आरोपी छोटे लाल को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष ने शनिवार शाम 4 बजे बताया की बाघराय पुलिस जब विवेचना कर लौट रही थी, तभी पाण्डेय का पुरवा में नशे में धुत आरोपी ने पत्थर फेंककर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जेल भेज दिया है।