रसड़ा: नगरा में तीन किलोमीटर लंबा जाम, आमजन बेहाल, पुलिस प्रशासन गायब
Rasra, Ballia | Nov 29, 2025 बलिया: शनिवार शाम 7 बजे नगरा बाजार से लेकर सरायचावट तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़क पर वाहनों की कतारें ऐसी लगीं मानो लोग सड़क पर नहीं, किसी ट्रैफिक म्यूजियम में खड़े हों! घंटों तक रेंगती गाड़ियाँ, हॉर्न का शोर और सड़क पर बेहाल लोग… लेकिन पुलिस प्रशासन? पूरी तरह से बेखबर रहा! सड़क पर डिवाइडर न होने और ट्रैफिक कंट्रोल के अभाव में स्थिति बिगड़ती