केवलारी: ग्राम पाथरफोडी में 20 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन किया, इलाज जारी
Keolari, Seoni | Oct 25, 2025 ग्राम पाथरफोडी में 20 वर्षीय युवक ने कीटनाश दवा का सेवन किया, इलाज जारी  आज दिन शनिवार की रात्रि 7 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना केवलारी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पाथरफोडी मे 20 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते । फसल में डालने वाली कीटनाश दवा का सेवन कर लिया । तबियत खराब होने पर युवक को सिविल अस्पताल केवलारी लाकर भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज ज