चौरीचौरा: दो लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी का केस दर्ज
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर अतरिया निवासिनी माया चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं और मेरी बहन नेहा चौहान और भाई अभयानंद चौहान अपने खेत में कार्य कर रहे थे तभी मेरे ही गांव के मार्कण्डेय उर्फ देवानंद और योगेश कम्बाइंन मशीन लेकर मेरे सरसों बोए हुए खेत से लेकर जा रहे थे हम लोगों ने विरोध किया तो गाली गुप्ता देने लगे जान से मारने की धमकी दे रहे ।