गिद्धौर: लोटार डैम में डूबे युवक का शव 18 घंटे बाद निकाला गया
गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के लोटार डैम में रविवार को मछली पकड़ने के क्रम में एक युवक डूब गया था। जिसका शव सोमवार को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने करीब 18 घंटे के बाद डैम से निकाला। मृतक की पहचान पहरा पंचायत के पांडेयटांड़ गांव के मंटू कुमार भुइयां (32) पिता गन्दोरी भुइयां के रूप में की गई। शव निकलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि पिंटू कुमार