अकलतरा: अकलतरा ब्लॉक सहित जिले में 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक सहित जिले में स्वच्छ संकल्प अभियान 15 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता एवं जन-जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।