मुंगेली: लोरमी में यूरिया के लिए हाहाकार, 270 बोरी पर टूटे हजारों किसान, अधिकारी वितरण नहीं कर सके
लोरमी। धान फसलों के लिए ज़रूरी यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों को परेशान कर दिया है। पंजीकृत किसानों को समिति से यूरिया मिल रहा है, लेकिन बाज़ार से खरीदने वाले किसान इधर-उधर भटक रहे हैं।सोमवार 15 सितंबर 2025 सुबह 08 बजे किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम औराबांधा के साईं ट्रेडर्स को 270 बोरी यूरिया मिला। खबर फैलते ही हजारों किसान