नगरी: उमरादेहान, छुहिभरी सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Nagri, Dhamtari | Sep 16, 2025 ग्रामीणों ने बताया कि उमरादेहान, छुहिभर्री, देव भर्री, ठेलकाभरी, कुसुमभर्री, बोइरनाला, बोदलवंडी में 1975-76 से निवासरत है। और अपना जीवनयापन कर रहें है। हमारी मांग है कि उक्त गांवों के आदिवासीयों को को अधिकार पत्र दिया जाए। वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत जो अन्य ग्रामों के भी जो पात्र है उन्हें भी अधिकार पत्र दिया जाय।