मंडी: HRTC पेंशनरों को सितंबर की पेंशन नहीं मिली, मंडी में 100 पेंशनरों ने बैठक में जताया रोष, हर महीने हो रही देरी
Mandi, Mandi | Sep 15, 2025 मंडी के वरिष्ठ नागरिक भवन में HRTC पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। केडी अवस्थी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लगभग 100 पेंशनरों ने हिस्सा लिया।पेंशनरों ने सितंबर माह की पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।