पीसांगन: पीसांगन में मां भारती ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्तदान का हुआ संकलन, कई लोगों ने की भागीदारी
सोमवार को राशि 10:00 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मां भारती ग्रुप पीसांगन के द्वारा कस्बे की पहाड़ियां विश्रांति घर में एक विशाल रक्तदान शिव का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 1011 रक्तदान का संग्रहण हुआ शिविर का शुभारंभ नगीना भैरव धाम के उपासक सेवाराम महाराज ने दीप रंजीत करके किया।