नोखा: नोखा विधानसभा से एसएसटी की बड़ी कार्रवाई 19.12लाख की जब्ती
Nokha, Rohtas | Oct 30, 2025 नोखा विधानसभा से प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान  SST दलों द्वारा 19.12 लाख की जब्ती की इसकी पुष्टि जिलाधिकारी द्वारा की गई। गुरुवार के 10:00 बजे तक की यह रिपोर्ट बताई गई।  बिहार विधानसभा चुनाव में नोखा विधानसभा में अब तक की कार्रवाई बताई गई है।