सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के रणथंबोर जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि पर उसकी बेटी ने किया हमला, राजबाग लेक एरिया में भिड़ी मां-बेटी
सवाई माधोपुर, बाघिन रिध्दि की बेटी मीरा अपनी मां के कदमों पर चलती हुई दिखाई दे रही है। बाघिन रिध्दि की बेटी शावक मीरा एक बार फिर अपनी मां पर हमलावर हो गई। हालांकि दोनों के बीच हल्की फुल्की झड़प होती हुई देखने को मिली। जहां रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में जोन नंबर तीन में शाम की पारी में पर्यटकों को बाघिन रिध्दि ओर उसके शावकों का दीदार हुआ। जहां दोनों मा