कहलगांव: कहलगांव विधायक पवन यादव ने छठ पूजा में सुबह अर्घ्य के समय घाट का निरीक्षण किया
बिहार का आस्था का महापर्व आज सुबह के आर्ग के साथ समाप्त हुआ इस मौके पर कहलगांव नगर क्षेत्र में जहां प्रशासन की ओर से तैयारी की गई थी तो वही छठ पूजा के अवसर पर कहलगांव के विभिन्न गंगा घाट किनारे कहलगांव विधायक पवन यादव नाव पर सवार होकर घाट का निरीक्षण किया।