गंधवानी: गंधवानी में कॉम्प्लेक्स की मोटर वाइंडिंग व किराना दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे तोड़ता दिखा बदमाश, मामला दर्ज
Gandhwani, Dhar | Nov 11, 2025 गंधवानी में चोरों के द्वारा बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है शनिवार रविवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक काम्प्लेक्स में अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी हुकुम पिता दशरथ पँवार जाति सिर्वी उम्र 48 साल निवासी बावड़ी चौक की दुकान का दरवाजा तोडकर दुकान मे रखे 13 बंडल कॉपर व पी.वी.सी के वॉयर तथा 05 किलो भंगार चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया।