कुंभराज नगर परिषद में अनियमिताओं को लेकर 15 मई शाम को चाचौड़ा से पूर्व MLA और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने पार्षदों के साथ कलेक्टर से मुलाकात की। ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। कहा, 25 कर्मचारी नियम विरुद्ध रखे गए। वही सीएमओ अध्यक्ष ने दैनिक वेतन भोगी मनमानी ढंग से रखने, डीजल खपत में अनियमिताएं, पूर्व की जांच में सीएमओ सहित अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाए।