टांटोटी: राबाउमावि बिजयनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर सम्पन्न, पुलिस कर्मी ने साइबर व अन्य जानकारी दी
Tantoli, Ajmer | Nov 8, 2025 राबाउमावि बिजयनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर का तृतीय एक दिवसीय शिविर शनिवार को शाम 4 बजे सम्पन्न हुआ।जिसमें श्रमदान किया एवं रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।पुलिस कर्मी ने साइबर क्राइम पर वार्ता दी।सड़क एवं यातायात सुरक्षा,सेफ ड्राइविंग व बाल श्रम तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।अन्य प्रतियोगिता हुई।